क्यों गणेश जी को दूर्वा चढ़ाई जाती है – इसके पीछे की पौराणिक कथा
गणेश जी को दूर्वा /दूब क्यों चढ़ाई जाती है :
दूर्वा एक तरह की घास होती है जो प्राय बाग़ बगीचों में मिल ही जाती है | यह दूर्वा भगवान् श्री गणेश को बहूत प्यारी है | गणेशजी को दूर्वा चढ़ाना बहूत ही शुभ और लाभकारी माना जाता है | एकमात्र गणेश जी एक ऐसे देवता है जिनके पूजन में यह दूब काम में ली जाती है |
दूर्वा को जड़ सहित तोड़ कर और पवित्र जल से साफ़ करके 21 दूर्वाओ की मिलाकर मोली से गाँठ बाँध दी जाती है और फिर इसे पूजन थाल में रख दिया जाता है |
क्यों गणेश जी को दूर्वा चढ़ाई जाती है – इसके पीछे की पौराणिक कथा
अब जाने कहानी की क्यों प्रसन्न होते है गणेश दूर्वा से :
पुराणों में कथा के अनुसार एक समय अनलासुर नाम का एक राक्षक हुआ था। इसके कोप और अत्याचार से सभी जगह त्राही-त्राही मची हुई थी | ऋषि मुनि देवता इंसान पशु पक्षी सभी इसके अत्याचार से दुखी हो चुके थे |
सभी इसके आतंक को रोकने के लिए शिवजी के पास जाकर विनती करते है की हे भोलेनाथ हमें इस निष्ठुर दैत्य से बचा ले | इसके आतंक का अंत जल्द से जल्द करे |
शिवजी उनकी करुणामई विनती सुनकर उन सबसे कहते है की इसका निधान तो सिर्फ गणेश के पास है |
सभी फिर श्री गणेश से अनलासुर का संहार करने की बात करते है तो गजानंद ऐसा करने की हामी भर लेते है |
फिर श्री गणेश और अनलासुर में एक युद्ध होता है जिसमे लम्बोदर उस दैत्य को निगल लेते है | दैत्य को निगलने के बाद गणेश के पेट में तेज जलन होती है | यह जलन असहनीय हो जाती है | देवी देवता ऋषि मुनि सभी उन्हें उपचार में लग जाते है पर उन्हें आराम नही आता |
तब कश्यप ऋषि दूर्वा की 21 गांठ बनाकर श्रीगणेश को खाने को देते है | इसे खाते ही उनके पेट की जलन एकदम से शांत हो जाती है |
श्री गणेश कश्यप ऋषि और उनके द्वारा भेट में दी गयी उस दूर्वा से बहूत प्रसन्न होते है और कहते है की जो भक्त इस तरह मुझे दूर्वा चढ़ाएगा वो मेरी विशेष कृपा का पात्र होगा |
तब से भक्तो द्वारा गणेश जी को पूजन में दूर्वा चढाने की परम्परा चली आ रही है |
Tags: bhudvar ke upay, free download ganesh chaturthi images, free download ganesh chaturthi photo, free download ganesh chaturthi pic, free download ganesh chaturthi wallpapers, free download vinayka chaturthi images, free download vinayka chaturthi message, free download vinayka chaturthi photo, free download vinayka chaturthi pic, ganesh chalisa, ganesh chaturthi badhai sandesh in hindi, ganesh chaturthi greetings, ganesh chaturthi images, ganesh chaturthi invitation, ganesh chaturthi message in hindi, ganesh chaturthi photo, ganesh chaturthi pics, ganesh chaturthi pooja, ganesh chaturthi sms, ganesh chaturthi sms in hindi, ganesh chaturthi songs, ganesh chaturthi wallpapers, ganesh chaturthi wishe in hindi, ganesh chaturti messages, ganesh chouth greetings ganesh chouth greetings, ganesh chouth messages ganesh chouth messages, ganesh chouth photo ganesh chouth photo, ganesh chouth pics, ganesh chouth wallpapers, Ganesh Ji Aarti, ganesh ji ke bhog, ganesh ji ke mantra, ganesh ji ke upay, ganesh ji ko khush krne ke tarike, ganesh ji ko laddu kyo, ganesh ji ko prasann kaise kre, ganesh ko durva kyo, ganesh mantra in hindi, ganesh temple, ganpati ji ke bhog, ganpati ji ke upay, ganpati ji ko khush krne ke tarike, ganpati ji ko laddu kyo, ganpati ji ko prasann kaise kre, ganpati ko durva kyo, ganpti ke bhog, happy ganesh puja vidhi, happy ganpati puja vidhi, modak ke upay, vinayka chaturthi greetings, vinayka chaturthi images, vinayka chaturthi message, vinayka chaturthi photo, vinayka chaturthi pics, vinayka chaturthi wishes, गणेश चतुर्थी इमेजेज, गणेश चतुर्थी फोटो, गणेश चतुर्थी बधाई सन्देश, गणेश चतुर्थी मेसेज, गणेश चतुर्थी वॉलपेपर, गणेश चतुर्थी शुभकामनाये, गणेश चतुर्थी सन्देश, गणेश चतुर्थी हिंदी में, गणेश चौथ इमेजेज, गणेश चौथ फोटो, गणेश चौथ बधाई सन्देश, गणेश चौथ मेसेज, गणेश चौथ मेसेज हिंदी में, गणेश चौथ वॉलपेपर, गणेश चौथ शुभकामनाये, गणेश चौथ सन्देश, गणेश चौथ हिंदी में, गणेश जी को प्रसन्न करने के उपाय, हिंदी गणेश चतुर्थी मेसेज, हिंदी गणेश चौथ मेसेज, ें गणेश चतुर्थी मेसेज हिंदी में
Leave a Reply