अक्षय तृतीया में दान पुण्य का महत्व | Significance of charity on Akshaya Tritya

13_05_2013-AkshayaTritiya13

अक्षय तृतीया में पूजा, जप-तप, दान स्नानादि शुभ कार्यों का विशेष महत्व तथा फल रहता है. इस दिन गंगा इत्यादि पवित्र नदियों और तीर्थों में स्नान करने का विशेष फल प्राप्त होता है. यज्ञ, होम, देव-पितृ तर्पण, जप, दान आदि कर्म करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

अक्षय तृ्तिया के दिन गर्मी की ऋतु में खाने-पीने, पहनने आदि के काम आने वाली और गर्मी को शान्त करने वाली सभी वस्तुओं का दान करना शुभ होता है. इस्के अतिरिक्त इस दिन जौ, गेहूं, चने, दही, चावल, खिचडी, ईश (गन्ना) का रस, ठण्डाई व दूध से बने हुए पदार्थ, सोना, कपडे, जल का घडा आदि दें. इस दिन पार्वती जी का पूजन भी करना शुभ रहता है.

 

 

अक्षय तृतीया महत्व

 

अक्षय तृतीया में दान पुण्य का महत्व | Significance of charity on Akshaya Tritya

 

अक्षय तृतीया का पौराणिक महत्व | Historical significance of Akshaya Tritya

 

अक्षय तृतीया | Akshaya Tritiya | Akha Teej | Vaishakh Teej


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *