आज भगवान शिव को धतूरा व विष्णु को चढ़ाएं तुलसी
सुप्रभात मित्रो
वैसे तो पूरा सावन (श्रावण) मास ही शिव को समर्पित है, लेकिन पुराणों में आए उल्लेख के अनुसार श्रावण कृष्ण एकादशी के प्रमुख देव विश्वेदेवा हैं। ऐसी मान्यता है कि श्रावण कृष्ण एकादशी को शिव का विधि-विधान पूर्वक पूजन करने से समस्त देवताओं का पूजन हो जाता है। ज्योतिष के अनुसार, इस तिथि को यदि शिव का बिल्वपत्र, धतूरा व आंकड़े के फूल से पूजन किया जाए तो व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होती है। इस दिन पीले वस्त्र दान करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस तिथि को कामिका एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन व्रत रख कर भगवान विष्णु का पूजन करने का विधान भी धर्म शास्त्रों में उल्लेखित है। इस दिन भगवान विष्णु को तुलसीदल चढ़ाते हैं।
Leave a Reply