रामनवमी तिथि और पूजा मुहूर्त 2018

भगवान रामचन्द्रजी का जन्मोत्सव रामनवमी हर साल चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। लेकिन साल 2018 के पंचांग को देखें तो पाएंगे कि इसमें नवमी तिथि का क्षय हो गया है यानी चैत्र शुक्ल नवमी तिथि इस साल मान्य नहीं होगी।

ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि अष्टमी तिथि 24 तारीख को 10 बजकर 06 मिनट से शुरू हो जाएगी और 25 मार्च को 08 बजकर 02 मिनट तक रहेगी। 26 मार्च को सूर्योदय के समय दशमी तिथि रहेगी। नवमी तिथि को सूर्योदय नहीं मिलने के कारण इसका क्षय माना गया है।

ऐसे में रामनवमी कब और कैसे मनेगी इस बारे में वामन पुराण में कहा गया है कि-

चैत्र शुक्ला तु नवमी पुनर्वसु युता यदि। सैव मध्याह्नयोगेन महापुण्यफल प्रदा।।
साथ ही यह भी मत है कि ‘अष्टमी नवमी युक्ता, नवमी च अष्टमीयुतेति।।’
कुल मिलाकर शास्त्रों और पुराणों की इन बातों को मानें तो अष्टमी तिथि को अगर दोपहर में नवमी तिथि पड़ रही हो और पुनर्वसु नक्षत्र हो तो यह महापुण्यदायी है।

राम नवमी के शुभकामना संदेश Happy Ram Navmi Message in Hindi (14)

इस साल 25 मार्च को 08 बजकर 02 मिनट के बाद नवमी तिथि लग जाएगी और 02 बजकर 21 मिनट से पुनर्वसु नक्षत्र उदित होगा जिससे रामनवमी का पूजन करने के लिए 02 बजकर 21 मिनट के बाद का समय बहुत ही उत्तम रहेगा।

इसके अलावा रामनवमी का पूजन मध्यान्ह समय ही होता है उसका मुहूर्त इस प्रकार है :-

रामनवमी पूजा मुहूर्त 25-03-2018 = सुबह 11:14 से 13:40

 

अवधि = 02 घण्टे 25 मिनट्स

 

दोपहर मध्यान्ह मुहूर्त क्षण : 12:27

 

नवमी तिथि प्रारम्भ = 25-मार्च-2018 को 08:02 बजे (सुबह)

नवमी तिथि समाप्त = 26-मार्च-2018 को 05:54 बजे (सुबह)

 

राम नवमी स्पेशल Ram Navmi Special

राम नवमी स्पेशल Ram Navmi Special


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *