दशा माता पूजा मुहूर्त समय 2018 एवं व्रत कथा
Dasha Mata Vrat and Puja is on 12.03.2018, Monday.
12-03-2018 पूजा के लिए शुभ समय –
शुभ चौघड़िया :- सुबह 09:40 से सुबह 11:00 तक
सुबह 11:14 तक ही दशमी तिथि रहेगी |
हिन्दू धर्म में दशा माता की पूजा तथा व्रत करने का विधान है। माना जाता है कि जब मनुष्य की दशा ठीक होती है तब उसके सभी कार्य अनुकूल होते हैं, किंतु जब यह प्रतिकूल होती है तब मनुष्य को बहुत परेशानी होती इसी परेशानियों से निजात पाने के लिए इस व्रत को करने की मान्यता है।
दशा माता पूजन विधि:
इसमें दीवार पर स्वास्तिक बनाये एवं मेहंदी अथवा सिंदूर से वही दस बिंदिया अंगुली से बना दें । पूजा सामग्री में रोली, मौली , सुपारी, चावल, दीप, नैवेद्य, धुप, अगरबत्ती लें । साथ में श्वेत धागा लें और उसमे गांठ लगा लें तत्पश्चात उसे हल्दी में रंग लें । इस धागे को दशा माता की बेल कहते है । इसकी पूजा के साथ में ही करके इसे गले में धारण करें । इसे फिर पुरे साल कभी न उतारे । अगले वर्ष जब पुनः पूजा करें तो इसे उतारकर नए धागे की पूजा करके धारण करें । नियमानुसार दशा माता की पूजा एवं अर्चना करने से दशा माता की कृपा प्राप्त होती है । घर में सुख शांति व समृद्धि आती है |
Nice जानकारी बहुत अच्छी है