हरि शयन एकादशी और देव शयनी एकादशी आज

सुप्रभात मित्रो !!

हरि शयन एकादशी और देव शयनी एकादशी, अषाड़ माह शुक्ल पक्ष (जून-जुलाई) के दौरान आती है। इसे देव शयनी एकादशी भी कहा जाता है। 2015 में, देव शयनी एकादशी 27 तारीख अर्थात आज की है। यह माना जाता है की देव शयनी एकादशी के बाद भगवान विष्णु और अन्य देवी देवता ४ मास तक सोने के लिए चले जाते है. इसीलिए इसे देव शयनी एकादशी के अलावा हरि शयन एकादशी के रूप में भी जाना जाता है। एकादसी उपवास भगवान विष्णु को समर्पित है और पारंपरिक हिंदू चंद्र कैलेंडर में एक पखवाड़े के 11 वें दिन पर पड़ता है।

देव शयनी एकादशी का महत्व भगवान ब्रह्मा ने नारद ऋषि को समझाया गया था। भगवान कृष्ण पांडवों की ज्येष्ठ युधिष्ठिर को इसकी महानता, के बारे में सुनाई । देव शयनी एकादशी की महिमा का भविस्योत्तरा पुराण में भी उल्लेख किया गया है।

dev_shayni_ekadahsi_

dev_shayni_ekadahsi_

इस एकादशी को व्रत रखने से जातक के जीवन में शांति, खुशी के साथ ही धन का वास रहता है। यहां तक ​​कि इस की महिमा के बारे में सुनना भी अत्यधिक शुभ माना जाता है। दिलचस्प बात यह है देव शयनी एकादशी शुद्ध भक्ति का एक चिह्न के रूप में मनाया जाता है।

इसे लाइक और शेयर करे।

सांवलिया सेठ आपकी हर मनोकामना पूरी करे।

!! जय श्री सांवरिया सेठ !!

!! जय श्री सांवलिया सेठ जी !!

courtesy by hindublog.com


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *