ये है जीवन में पुण्य कमाने के सरल उपाय।
जीवन में पुण्य और लाभ पाने के लिए हर मनुष्य कई धर्म-कर्म करता है।
शास्त्रों में ऐसे कई कामों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से मनुष्य को पुण्य मिलता है।
गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी भी चीजें बताई गई हैं, जिन्हें केवल देख लेने से ही मनुष्य को पुण्य और लाभ की प्राप्ति हो जाती है।
गोमूत्रं गोमयं दुन्धं गोधूलिं गोष्ठगोष्पदम्।
पक्कसस्यान्वितं क्षेत्रं द्ष्टा पुण्यं लभेद् ध्रुवम्।।
अर्थात- गोमूत्र, गोबर, गोदुग्ध, गोधूलि, गोशाला, गोखुर और पकी हुई खेती से भरा खेत देखने से पुण्य-लाभ होता है।
Leave a Reply