धनतेरस पर क्या करें , धनतेरस पर क्या खरीदें,धनतेरस पर क्या नहीं ख़रीदे

धनतेरस सुख-समृद्धि, यश और वैभव का पर्व माना जाता है। इस दिन धन के देवता कुबेर और आयुर्वेद के देव धन्वंतरि की पूजा का बड़ा महत्त्व है।

Dhanteras

Dhanteras

धनतेरस के दिन खरीददारी (Shopping on Dhanteras in Hindi)
धनतेरस हर व्यक्ति कुछ न कुछ नई चीज जरूर खरीदता है। माना जाता है कि धनतेरस पर नई चीज खरीदने से पूरे वर्ष घर धन धान्य से भरा रहता है। कई लोग इस दिन बड़ी खरीदारी खरीदते हैं तो कुछ लोग एक चम्मच लेकर भी इस परंपरा को पूरा करते हैं, मुख्य रूप से नए बर्तन या सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है।  चूंकि जन्म के समय धन्वंतरि जी के हाथों में अमृत का कलश था, इसलिए इस दिन बर्तन खरीदना अति शुभ होता है। विशेषकर पीतल के बर्तन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। पीतल को भगवान धन्वंतरी की धातु माना जाता है. पीतल खरीदने से घर में अरोग्य, सौभाग्य और स्वास्थ्य का वास होता है.

धनतेरस के दिन चांदी खरीदने से भाग्य प्रबल होता है. घर में धन और समृद्धि भी बढ़ती है. इस दिन घर पर धातु का सामान लाने से कारोबार में वृद्धि होती है और लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. दिवाली पर पूजा के लिए धनतेरस के दिन ही भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति लाना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से घर धन धान्य से भरा रहता है और आर्थिक संकट दूर हो जाता है.

इस दिन कुबेर की तस्वीर खरीदकर लाएं और उसे घर में उत्तर दिशा में स्थापित करें. ऐसा करने से कारोबार पर कभी भी कमी नहीं आएगी.

धनतेरस पर शंख खरीदना भी अत्यंत शुभ है. शंख को घर में लाकर भगवान के पास रखें और रोज इसे बजाएं. शास्त्रों के अनुसार, जिस घर में रोज पूजा में शंख बजाया जाता है, इस घर पर कभी भी मुसीबत नहीं आती.

माना जाता है कि मां लक्ष्मी को कौड़ियां बहुत पसंद है. धनतेरस पर कौड़ियां लाकर उन्हें पूजा स्थल पर रखें और अन्य देवताओं के साथ इनकी भी पूजा करें. दिवाली के दिन इनकी पूजा करने के बाद इसे एक लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थल या तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती.

इस दिन साबुत धनिया जरूर खरीदें और इन्हें अपने गार्डन में या किसी गमले में बो दें. इनकी देखभाल रोज करें. माना जाता है कि जिस घर में धनिया जितना उगेगा उतनी ही घर पर कृपा बरसेगी. धनतेरस पर झाड़ू खरीदना भी शुभ है. इस दिन झाड़ू खरीदकर लाने से दरिद्रता और नकारत्मक ऊर्जा दूर चली जाती है.

लेकिन इस दिन कुछ न कुछ खरीदने के चक्कर में भूलकर ऐसी चीज न खरीद लें, जो अशुभ होता है। ऐसी 4 चीजें हैं, जिस धनतेरस पर नहीं खरीदना चाहिए।

इस दिन को यमदीप दान भी कहा जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से यमराज के कोप से सुरक्षा मिलती है और पूरा परिवार स्वस्थ रहता है। इस दिन घरों को साफ-सफाई, लीप-पोत कर स्वच्छ और पवित्र बनाया जाता है और फिर शाम के समय रंगोली बना दीपक जलाकर धन और वैभव की देवी मां लक्ष्मी का आवाहन किया जाता है।

धनतेरस पे क्या न ख़रीदे :

इस दिन कांच का सामना खरीदने से बचना चाहिए। क्रॉकरी आदि कुछ भी इस दिन न खरीदें। कांच से बनीं चीजें राहु से संबंधित होती है। अगर फिर भी आपके लिए कांच का सामान जरूरी है तो ध्यान रखें कि सामान बिल्कुल  पारदर्शी हो।

एल्युम‌िन‌ियम के बर्तन भी न खरीदें। राहु से संबंध‌ित वस्तु होने के कारण इनकी भी खरीदारी करने से बचें।

चाकू, कैंची, छुरी और लोहे के बरतन इस दिन तो बिल्कुल भी न खरीदें।

सोने के आभूषणों की बजाय इस दिन हीरे और चांदी के अाभूषण खरीदना अध‌िक शुभ रहेगा।

लक्ष्मी पूजन विधि और मंत्र के लिए यहाँ क्लिक करें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *