श्री हनुमान व्रत महत्व | Importance of Hanuman Jayanti Fast

Hanuman_Gayatri_Mantra

इस व्रत को बच्चों से लेकर बूढों तक सभी नर-नारियों के द्वारा किया जा सकता है| इस व्रत को करने से सभी भक्तों कि मनोकामनाएं पूरी होती है| भगवान श्री हनुमान जी प्रत्यक्ष देव है, और वे सभी के संकट दूर करते है|

जिनकी कुंडली में मंगल गृह निर्बल हो और इसी कारण शुभ फल देने में असमर्थ हो | इस व्रत से उनकी कुंडली का मंगल ग्रह  शुभ फल देने वाला हो जाता है |   इस  व्रत से हनुमान जी की अशीम कृपा प्राप्त होती है | यह व्रत सम्मान , बल , साहस और पुरुषार्थ को बढाता है | संतान प्राप्ति के लिए भी है व्रत बहूत फलदायक है | इस व्रत से पापो से मुक्ति प्राप्त होती है | भुत प्रेत काली शक्तियों का दुष्प्रभाव इस व्रतकर्ता पर नहीं पड़ता है और भी बहूत सारे फायदे है

व्रत वाले दिन सूर्योदय से पूर्व नित्य कर्म से निपूर्ण होकर नहा ले | उसके बाद घर की ईशान कोण की दिशा में किसी एकांत स्थान पर हनुमानजी की मूर्ति या चित्र स्थापित कर दे | लाल वस्त्र इस दिन पहने और व्रत का संकल्प हाथ में पानी ले कर करे | पूजन स्थान पर घी का दीपक जलाये और हनुमानजी की मूर्ति या चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर चमेली के तेल के हलके छीटे दे | मंगलवार व्रत कथा पढ़े फिर उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करे | सभी को व्रत का प्रसाद बांटकर स्वयं प्रसाद ग्रहण किया जाता है. पुरे दिन सिर्फ एक बार भोजन ले | अपने आचार विचार पुरे दिन शुद्ध रखे और रात्रि में सोने से पहले फिर एक बार हनुमानजी की पूजा करे |

 

श्री हनुमान जयंन्ती व्रत कथा

 

चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा व्रत 

 

हनुमानजी और शनि देव जी का रिश्ता

 

श्री हनुमान जी के 108 नाम

 

हनुमान जन्मोत्सव के शुभकामना संदेश

 

श्री बजरंग बाण Shri Bajrang Baan In Hindi

 

हनुमानजी के मंत्र

 

रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने के फायदे

 

श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित पार्ट-1

 

श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित पार्ट-2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *