क्या करें:-
1. मोहिनी एकादशी से एक दिन पहले ही नियमों का पालन करना शुरू कर दें.
2. मोहिनी एकादशी से एक दिन पहले ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें और सात्विक भोजन करें.
3. मोहिनी एकादशी के दिन सुबह-सुबह नहाकर साफ कपड़े पहनें.
4. अकेले भगवान विष्णु की पूजा ना करें. साथ में मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें.
5. इस दिन गरीबों को दान करने से ग्रह शांत होते हैं.
6. रात में हरी नाम का जाप करें. सभी कष्ट दूर होंगे और घर में सुख-समृद्धि का वास होगा.

क्या ना करें:-
1. मोहिनी एकादशी से पहले और उस दिन संभोग ना करें और मांस मदिरा का सेवन ना करें.
2. इस दिन जुआ ना खेलें. इससे परिवार कभी नहीं बसता है.
3. किसी की बुराई ना करें.
4. मोहिनी एकादशी के दिन पान या पान मसाला ना खाएं और ना ही किसी को खिलाएं. ऐसा करने से ग्रह दोष बढ़ेंगे
5. हिंसा और क्रोध से दूर रहें, वो काम करें जिससे आपके मन को शांति मिले.
6. किसी भी तरह के झूठ से बचें.
7.एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित हैं।