नवरात्रि छठा दिन माँ कात्यायनी की पूजा
चंद्र हासोज्ज वलकरा शार्दू लवर वाहना |
कात्यायनी शुभं दद्या देवी दानव घातिनि ||
नवरात्र के छठे दिन इस मंत्र से माता कात्यायनी की पूजा वंदना करना चाहिए.
नवरात्री के छठे दिन आदिशक्ति मां दुर्गा की षष्ठम रूप और असुरों तथा दुष्टों का नाश करनेवाली भगवती कात्यायनी की पूजा की जाती है. मार्कण्डये पुराण के अनुसार जब राक्षसराज महिषासुर का अत्याचार बढ़ गया, तब देवताओं के कार्य को सिद्ध करने के लिए देवी मां ने महर्षि कात्यान के तपस्या से प्रसन्न होकर उनके घर पुत्री रूप में जन्म लिया.
चूँकि महर्षि कात्यान ने सर्वप्रथम अपने पुत्री रुपी चतुर्भुजी देवी का पूजन किया, जिस कारण माता का नाम कात्यायिनी पड़ा. मान्यता है कि यदि कोई श्रद्धा भाव से नवरात्री के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा आराधना करता है तो उसे आज्ञा चक्र की प्राप्ति होती है. वह भूलोक में रहते हुए भी अलौकिक तेज़ से युक्त होता है और उसके सारे रोग, शोक, संताप, भय हमेशा के लिए विनष्ट हो जाते हैं. मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण को पति रूप में प्राप्त करने के लिए रुक्मिणी ने इनकी ही आराधना की थी, जिस कारण मां कात्यायनी को मन की शक्ति कहा गया है.
Jai Maa Katyayani…
Navratre Ke 6the Din Maa Katyayani Ki Puja Ki Jati Hai,
Maa Katyayani Ka Rang Swarn Ke Saman Hai,
Maa Ke Char Hath Va Tin Netra Hai,
Maa Ke Sawari Sher Hai,
Aisi Manyata Hai Ki Gopio Ne Shri Krishan Ko Pati Rup Main Pane Ke Lie Maa Katyayani Ki Puja Ki Thi,
Atha Jiske Vivah Me Bilambh Ho Rha Ho Ya Jo Manchaha Var Pana Chahta Ho Vo Bhakti Bhav Se Maa Ke Puja Jarur Kare,
Maa Subka Kalyan Karengi.
Leave a Reply