शारदीय नवरात्रि 2017 घटस्थापना मुहूर्त एवं आरती, चालीसा और कथा

Navratri Ghat Sthapna Muhurat शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त 2017

हिन्दू धर्म में माता दुर्गा को आदिशक्ति कहा जाता है। शक्तिदायिनी मां दुर्गा की आराधना के लिए साल के दो पखवाड़े बेहद महत्त्वपूर्ण माने जाते हैं। यह दो समय होते हैं चैत्र नवरात्रि  और शारदीय नवरात्र। चैत्र नवरात्रि चैत्र माह में मनाया जाता है। जबकि शारदीय नवरात्र आश्विन माह में मनाया जाता है। शारदीय नवरात्र 2017 इस बार 21 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही है |

Ghatasthapana Muhurt

Ghatasthapana Muhurt

घटस्थापना मुहूर्त
21-09-2017 = 06:23 से 08:16

अवधि = 1 घण्टे 53 मिनट्स

प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ = 20/सितम्बर /2017 को 10:59 बजे

प्रतिपदा तिथि समाप्त = 21/सितम्बर /2017 को 10:34 बजे

Note – 24-hour clock with local time of Chittaurgarh & DST adjusted for all Muhurat timings (if applicable)

 

नवरात्रि प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की पूजा विधि, मंत्र, भोग प्रसाद के लिए यहाँ लिंक पे क्लिक करें

देवी के नौ रूप, सरल पूजन विधि विशेष मंत्र व सम्पूर्ण आरती, चालीसा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *