चैत्र नवरात्रि 2024 घटस्थापना मुहूर्त, पूजा विधि, आरती और चालीसा
Navratri Ghat Sthapna Muhurat
घटस्थापना मुहूर्त 09-04-2024 = सुबह 06:02 AM to 10:16 AM
अवधि = 04 घण्टे 14 मिनट्स
अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 11:57 AM to 12:48 PM
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ = 08-04-2024 को रात्रि 11:50 PM बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त = 09-04-2024 को रात्रि 08:30 PM बजे
हिन्दू धर्म में माता दुर्गा को आदिशक्ति कहा जाता है। शक्तिदायिनी मां दुर्गा की राधना के लिए साल के दो पखवाड़े बेहद महत्त्वपूर्ण माने जाते हैं। यह दो समय होते हैं चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्र। चैत्र नवरात्रि चैत्र माह में मनाया जाता है। जबकि शारदीय नवरात्र आश्विन माह में मनाया जाता है।
देवी के नौ रूप, सरल पूजन विधि विशेष मंत्र व सम्पूर्ण आरती, चालीसा
Leave a Reply