श्रावण कृष्ण अष्टमीः रुद्राभिषेक से पूरी होगी हर इच्छा

सुप्रभात मित्रो,

lord-shiva-02_1438850432

lord-shiva

वैसे तो पूरा श्रावण मास ही भगवान शिव की आराधना के लिए उत्तम माना गया है, लेकिन फिर भी कुछ विशेष तिथि को खास विधि द्वारा शिव का पूजन किया जाए तो साधक को अतिशीघ्र उसका फल मिलता है। ऐसा धर्म शास्त्रों में भी लिखा है।
श्रावण कृष्ण अष्टमी तिथि (इस बार 7 अगस्त, शुक्रवार) के स्वामी स्वयं भगवान शिव हैं। इस दिन शिव का रुद्राभिषेक द्वारा पूजन करने से तीनों लोक में ऐसी कोई वस्तु नहीं जो शिव प्रदान नहीं करते। इस तिथि को लाल वस्त्रों तथा अन्य लाल वस्तुओं का दान करने से शिव मनोवांछित फल प्रदान करते हैं।

lord shiva jalabhishek

lord shiva jalabhishek

इसे लाइक और शेयर करना ना भूले।
भगवान शिव आपकी हर मनोकामना पूरी करे।

shivratri-b-19-2-2012

mahakaleshwar shivling photo ujjain

!! ॐ नमः शिवाय !!

!! जय श्री सांवलिया सेठ जी !!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *